केंद्र सरकार हर गरीब महिलाओं को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना को चला रही है। योजना के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए सरकार वित्तीय मदद करती है और साथ में बिल्कुल मुफ्त में ट्रेनिंग भी देती है। परंतु इस योजना के अंतर्गत केवल ऐसी महिलाओं को ही फायदा दिया जाता है जो पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की सभी पात्रता शर्तों को पूरा करती हैं। पात्र महिलाओं को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन जमा करना होता है और इसके बाद ही इन्हें योजना का फायदा मिलता है।
यदि आप भी देश की एक ऐसी महिला हैं जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और घर बैठे काम करना चाहती हैं। तो तब आपको पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन अवश्य देना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं, इसके लिए जरूरी पात्रता, दस्तावेज, योजना के लाभ आदि भी हम आपको बताएंगे।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना आवेदन कैसे करें?
यदि हम बात करें पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की तो यह हमारी सरकार की तरफ से शुरू की गई कोई नई योजना नहीं है। बताते चलें कि यह पीएम विश्वकर्मा योजना का एक अहम हिस्सा है और इसके जरिए से महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए सरकार धनराशि देती है।
इस तरह से महिलाओं के साथ में पुरुषों को भी योजना का लाभ दिया जाता है। परंतु केवल ऐसे लोगों को ही सिलाई मशीन दी जाती है जो सिलाई का काम अच्छे से जानते हैं। तो जो आर्थिक रूप से निर्बल लोग या महिलाएं अपने हुनर का उपयोग करके आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, इन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलता है। आवेदन देने वाली महिलाओं को सरकार 15000 रूपए की राशि देती है। इससे महिलाएं फिर अपने काम को करने के लिए सिलाई मशीन की खरीदारी कर सकती हैं। इसके साथ ही लाभार्थी कारीगरों को कुछ दिनों तक बिल्कुल फ्री में सिलाई मशीन को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
सिलाई मशीन योजना के फायदे?
- सिलाई मशीन योजना के द्वारा महिलाओं को 15000 रूपए की वित्तीय मदद दी जाती है ताकि महिलाएं अपना सिलाई का काम करने के लिए सिलाई मशीन खरीद सकें।
- लाभार्थी महिलाओं को 5 दिन से लेकर 15 दिन तक का बिल्कुल मुफ्त में सिलाई मशीन को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
- प्रशिक्षण के समय सरकार की तरफ से हर दिन 500 रूपए का भत्ता भी महिलाओं को मिलता है।
- कोई महिला अपना स्वयं का सिलाई व्यवसाय आरंभ करने में रुचि रखती है तो ऐसे में इन्हें सरकार से लोन भी मिल जाता है।
सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य?
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के माध्यम से सरकार चाहती है कि देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। बताते चलें सरकार ने अपना उद्देश्य बनाया है कि ऐसी महिलाएं जो आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों से संबंध रखती हैं या फिर अत्यधिक गरीब हैं इन्हें रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस प्रकार से सरकार से सिलाई मशीन हेतु सहायता प्राप्त करके महिलाएं अपने घर से ही काम करके अपने जीवन को सुधार सकती हैं। योजना को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से सरकार ने मुफ्त में ट्रेनिंग भी रखी है ताकि महिलाओं मशीन को चलाने में किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं होने पाए।
सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
- सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है कि महिला भारत की रहने वाली होनी चाहिए।
- महिला की उम्र 20 साल से लेकर 40 साल तक के बीच में होना आवश्यक है।
- आवेदन देने वाली महिला के पति की हर महीने की कमाई 12000 रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं, विधवा हैं, विकलांग हैं तो इन्हें सिलाई मशीन योजना का फायदा प्राथमिक तौर पर दिया जाएगा।
सिलाई मशीन योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन हेतु सर्वप्रथम आपको इस योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां पर अब आपको होम पृष्ठ पर सबसे पहले लॉगिन करने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना है।
- इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है और फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर लेना है।
- अब आपको लॉगिन करना है और सिलाई मशीन योजना के पंजीकरण के फार्म के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपके सामने जो आवेदन पत्र आएगा आपको इसमें प्रत्येक मांगी गई जानकारी को ठीक से दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को भी सही से अपलोड कर देना है।
- अपना आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार आपको इसे चेक कर लेना है कि कहीं कोई गलती तो नहीं है।
- फिर सबसे अंत में आपको नीचे की तरफ दिया गया सबमिट वाला बटन दबाकर अपना आवेदन फार्म जमा कर देना है।